KHABARI 18

Modi 3.0 ceremony मैं आएंगे Sheikh Hasina, R Vikram Shinde

Modi 3.0 ceremony में आएंगे Sheikh Hasina, R Vikram Shinde

बांग्लादेशी पीएम शेखहसीना और श्रीलंका के राष्ट्रपति रानी विक्रम शिंदे

उन विदेशी नेताओं में से एक शामिल होंगे जिसमें तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेंगे मोदी के शपथ ग्रहण समारोह भूटान नेपाल मॉरीशस के नेताओं को आमंत्रित किए जाने का संभावना है

जैसे की 2019 में इस कार्यक्रम में वीआईपी सहित 8000 से अधिक अतिथि शामिल हुए थे

 

बीते मंगलवार 4 जून को लोकसभा चुनाव के परिणाम आ गए हैं जिसमें एनडीए की सरकार को 252 सिम मिली है वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन को 234 सीट है मिली है

 

सूत्रों के अनुसार मोदी 8 जून को रात 8:00 बजे शपत ले सकते हैं क्योंकि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने लोकसभा चुनाव में 292 सीट जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और विपक्षी दलों का एग्जिट पोल पूर्णिमा झूलते हुए 234 से सिटे पर रुकी हुई है

 

8 जून कार्यवाहन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की तीसरी बार प्रधानमंत्री पद का शपथ लेकर भारत का कमान संभालने जा रहे हैं बता दे कि नरेंद्र मोदी जी शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी देश नेताओं को आमंत्रित भेजा जा चुका है जैसे कि सूत्रों के हवाले पता चल रहा है कि बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना और श्रीलंका के राष्ट्रपति सुनील विक्रम शिंदे को आना के लिए बुलाया गया है

Modi 3.0 ceremony मैं आएंगे Sheikh Hasina, R Vikram Shinde

मोदी जी के शपथ ग्रहण में कई सारे दिग्गज नेताओं को शामिल किया गया है और आमंत्रित भी किए जाने का संभावना है जैसे भूटान नेपाल मॉरीशस 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी जी शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के लिए b i m s t e c countries के नेताओं को आमंत्रित किया था वैसे ही इस माहौल में प्रधानमंत्री जी किसी भी देश के नेताओं को आमंत्रित दे सकते हैं

 

जैसे कि आप सभी को पता होगा 2019 के इस कार्यक्रम में वीआईपी सहित 8000 से अधिक अतिथि शामिल हुए थे 2014 में जब प्रधानमंत्री जी मोदी जी अपने पहले कार्यकाल के लिए शपथ लिए थे तो उनके तत्कालीन पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवजात शरीफ सहित सभी शक नेताओं ने समारोह में भाग लिया था

 

कई सूत्रों के हवाले से पता चल रहा है की भाभी प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह आमंत्रित किया है

 

2019 में नरेंद्र मोदी जी के साथ 24 केंद्रीय मंत्री ने शपथ ली थी राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति ने 24 राज्य मंत्रियों और नोमस के भी शपथ दिलाई गई थी

Exit mobile version